


बिलासपुर/रतनपुर: सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा समाज हित एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शोभा यादव को प्रदेश में संगठन मंत्री छत्तीसगढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है।यह नियुक्ति 25 जनवरी 2026 को रतनपुर में जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से की गई। संगठन ने आशा व्यक्त की है कि शोभा यादव अपने दायित्वों का निष्ठा, ईमानदारी एवं सक्रियता के साथ निर्वहन करते हुए यादव समाज की महिलाओं को संगठित करने तथा उनके उत्थान व विकास हेतु निरंतर कार्य करेंगी।प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें निर्देशित किया है कि वे नियुक्ति के उपरांत निर्धारित समयावधि में जिला एवं तहसील स्तर पर संगठन का विस्तार कर प्रदेश इकाई को सूचित करें।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष धनमती यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष किरण यादव एवं संगठन महामंत्री गीता यादव ने शोभा यादव को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर शोभा यादव ने प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, उसका मैं पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से निर्वहन करूँगी।
मैं अपने समाज की महिलाओं को एक-एक कर संगठित व जागरूक करने का कार्य करूँगी तथा नारी शक्ति को आगे बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहूँगी। समाज के सर्वांगीण विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।”































