


सूरजपुर: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बैठक दिनांक 25 जनवरी 2026 को सूरजपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में विहिप के विभाग पदाधिकारी सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी एवं अन्य आयामों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक के दौरान विश्व हिंदू परिषद की विचारधारा को और अधिक सशक्त करने तथा हिंदू समाज के सर्वांगीण उत्थान हेतु अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। हिंदू समाज की सुरक्षा, सेवा, संस्कार और संगठन से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी कार्ययोजना पर गहन विमर्श हुआ।इसी क्रम में संगठनात्मक दायित्वों के विस्तार के तहत मुकेश राजवाड़े को बजरंग दल के सूरजपुर जिला का जिला सुरक्षा प्रमुख नियुक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के उत्थान एवं राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने हेतु जिला एवं विभागीय स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया गया।नवनियुक्त सुरक्षा प्रमुख का स्वागत एवं संकल्प उल्लेखनीय है कि मुकेश राजवाड़े पूर्व में बजरंग दल के अपने क्षेत्र में कट्टरता से खंड सह संयोजक एवं गौ माता की सेवा, सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हिंदू समाज की सेवा, एकता एवं समर्पण की भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।उन्होंने संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने, समाज में समरसता बनाए रखने तथा सेवा कार्यों को और अधिक विस्तार देने का संकल्प लिया। उनके सुरक्षा प्रमुख बनने पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है।































