


सूरजपुर: सूरजपुर जिले के मां भारती पब्लिक स्कूल, रूनियाडीह संकूल केंद्र रामनगर में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक बालकिसुन राजवाड़े तथा विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक भंडारी सिंह उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात जनपद प्रतिनिधि बाबूलाल राजवाड़े सहित श्यामलाल सिंह, राजू सिंह, बाबूलाल यादव, सुनील श्रीवास्तव, सुरेश जायसवाल, पारसलाल प्रजापति, मोतीलाल, राजवंश लाल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विद्यालय के प्रधानपाठक बोधन राम राजवाड़े ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक एवं संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान के आदर्शों स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक कृपाशंकर सुरजा, उदय दास, मुन्ना राम, मनोरमा, मोहरमनिया, चंचल राजवाड़े सहित समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की अनुपम छटा बिखेरी। अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।































