


बलरामपुर: ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ रामानुजगंज पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना रामानुजगंज पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चल रही बुलेट मोटरसाइकिल के खिलाफ चलानी कार्रवाई की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक JH 03 P 2022 को मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ चलाते पाए जाने पर चालक मोहम्मद अंसार पिता असलम अंसारी (उम्र 42 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 8 रामानुजगंज के विरुद्ध धारा 182(ए)(4) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान 5000 रुपये का समन शुल्क वसूला गया तथा मॉडिफाइड साइलेंसर को जब्त कर लिया गया।थाना प्रभारी रामानुजगंज द्वारा बुलेट या अन्य मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वालों को सख्त हिरायत दी गई है कि वह अपने मोटर साइकिल से मोडीफाइट साइलेंसर बदल दे अन्यथा पकड़े जाने आगे भी इसी तरह की चलानी कार्रवाई जारी रहेगी































