


बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के थाना राजपुर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर वर्षों तक महिला का शारीरिक शोषण करने और बाद में जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह से बताया कि आरोपी बरसाती मिंज, पिता जंगली राम, (30 वर्ष), निवासी सेवारी, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर द्वारा पीड़िता के साथ दिनांक 10 नवंबर 2016 से 1 दिसंबर 2025 तक शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक शोषण किया गया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और यह कहकर शादी से इनकार कर दिया कि वह दूसरी जाति की है।
पीड़िता की शिकायत पर थाना राजपुर में अपराध क्रमांक 16/2026 धारा 69 एवं 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को विधिवत न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।































