


बलरामपुर। जिले में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
समारोह के दौरान कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई, यातायात व्यवस्था एवं जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सोनी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में मादक पदार्थों की सर्वाधिक जब्ती एवं आरोपियों की गिरफ्तारी, थाना प्रभारी शंकरगढ़ निरीक्षक जितेंद्र कुमार जायसवाल को मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 184 प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई, थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को नक्सल संबंधी अपराधों के निराकरण में उत्कृष्ट विवेचना के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रधान आरक्षक 234 देव कुमार कछुआर (थाना पस्ता) को दर्ज अपराधों के निराकरण में सराहनीय कार्य, सउनि शिव कुमार पैकरा (थाना रामानुजगंज) को प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, सउनि अशोक तिर्की एवं प्रधान आरक्षक 275 अनिल पैकरा (थाना राजपुर) को थाना राजपुर में दर्ज मर्ग मामलों के त्वरित निराकरण, महिला प्रधान आरक्षक 258 प्रमिला टोप्पो (थाना बलरामपुर) को वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निराकरण, सउनि अमर विलास नीलम तिर्की (डीआरजी बलरामपुर) एवं आरक्षक विकास गुप्ता (चौकी तातापानी) को तातापानी महोत्सव 2026 के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, आरक्षक 196 अजय सिदार (यातायात बलरामपुर) को यातायात जागरूकता कार्यक्रमों में योगदान, सउनि हुबलाल पैकरा (हाईवे पेट्रोलिंग शंकरगढ़) एवं नगर सैनिक 318 गिरवर सिंह (हाईवे पेट्रोलिंग बलरामपुर) को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने तथा उनि करिश्मेश्वर प्रताप सिंह एवं प्रधान आरक्षक 447 शैलेन्द्र तिवारी (थाना बलरामपुर) को एनडीपीएस एक्ट के एंड टू एंड कार्रवाई के तहत अंतर्राज्यीय आरोपियों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।































