


डिजिटल डेस्क: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है और उसे लेकर चर्चा होने लगती है। इस बार एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। वीडियों में राजस्थान के बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी नजर आ रही हैं, जो गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के बाद सैल्यूट करने के समय हड़बड़ाती हुई नजर आईं।
https://x.com/i/status/2015650864967659851
https://x.com/i/status/2015650864967659851
टीना डाबी यूपीएससी की टॉपर रह चुकी हैं और अपने काम के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उनका प्रशासनिक फैसला नहीं, बल्कि एक छोटा सा पल लोगों की नजर में आ गया। वीडियो में दिखाया गया कि झंडा फहराने के बाद जब उन्हें सैल्यूट करना था, तो वह थोड़ी देर के लिए यह समझ नहीं पाई कि किस दिशा में मुड़ना है। वह इधर-उधर मुड़ती हैं और फिर सैल्यूट करती हैं। यही छोटा सा पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।































