कोरबा:  देश के जाने-माने उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी 26 जनवरी को कोरबा के दौरे पर आ रहे हैं। अडानी कंपनी के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर लैंको से अधिग्रहित अडानी पावर प्लांट परिसर में उतरेगा।

गौरतलब है कि लैंको पावर प्लांट के अधिग्रहण के बाद गौतम अडानी का यह कोरबा का दूसरा दौरा होगा। सूत्रों के मुताबिक वे पताढ़ी में संचालित अडानी पावर प्लांट का निरीक्षण करेंगे और प्लांट के विस्तार व भविष्य की योजनाओं को लेकर रणनीति तैयार कर सकते हैं।

इस दौरे को लेकर प्रशासन और कंपनी प्रबंधन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। माना जा रहा है कि अडानी के आगमन से क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को लेकर नई संभावनाएं बन सकती हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!