

मध्य प्रदेश : में मौसम ने फिर से अपना सर्द रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में जारी बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं प्रदेश तक पहुंच रही हैं। पिछले दो-तीन दिनों में लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब अलग-अलग जिलों में ठंड, बारिश और कोहरे का असर दिखाई देगा।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई। दतिया में 1 मिमी और भिंड में 0.2 मिमी बारिश हुई। नरसिंहपुर के सालीचौका में तेज बारिश हुई, वहीं दतिया, भोपाल, ग्वालियर, सतना, छतरपुर के नौगांव और रीवा में कोहरे का असर देखा गया। राजधानी भोपाल में भी रविवार को कोहरे ने मौसम को ठंडा कर दिया।
मंदसौर इस समय प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा राजगढ़ में 7.4 डिग्री, नीमच के मरुखेड़ा में 7.9 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 8.2 डिग्री तथा कटनी के करौंदी में 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया। अधिकतम तापमान खंडवा में 31.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, पन्ना, कटनी, रीवा, सतना, दतिया, भिंड, उमरिया, नरसिंहपुर, धार और सिंगरौली में बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा, भोपाल, रीवा, ग्वालियर, निवाड़ी, छतरपुर, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर और रायसेन समेत 22 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेशवासियों को सलाह दी गई है कि वे आगामी दो दिनों में मौसम में बदलाव और स्थानीय अलर्ट का ध्यान रखें और सुरक्षित यात्रा करें।






















