

Republic Day 2026 : के अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। राजधानी भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल होंगे। इस खास अवसर पर राज्यपाल ने आम नागरिकों के लिए लोकभवन को खोलने की घोषणा की है, जिससे लोग इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को करीब से देख सकेंगे।
Republic Day 2026 लोकभवन भ्रमण का सुनहरा अवसर 25 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक रहेगा। राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत कोठारी के अनुसार, 25 और 27 जनवरी को आम लोग दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लोकभवन का भ्रमण कर सकेंगे। वहीं, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन यह समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रवेश के लिए गेट नंबर 1 का उपयोग करना होगा, जबकि बाहर निकलने के लिए गेट नंबर 4 से निकास की व्यवस्था रहेगी। वाहनों की पार्किंग कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में की जाएगी।
लोकभवन भ्रमण के दौरान नागरिक बैंक्वेट हॉल (स्वर्ण जयंती सभागार), ऐतिहासिक दरबार हॉल, तोप और ध्वज वंदन स्थल देख सकेंगे। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रदर्शनी, सांदीपनि सभागार के बाहर लघु फिल्में और राजभवन से लोकभवन बनने की ऐतिहासिक यात्रा को भी देखा जा सकेगा।
Republic Day 2026 लोकभवन भ्रमण के लिए किसी भी प्रकार की एंट्री फीस या टिकट नहीं लगेगा। प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और प्रदेश की विरासत व प्रशासनिक संरचना को नजदीक से जानें।





















