

कोरिया: कोरिया जिले के जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत एक सरकारी स्कूल परिसर में आयोजित नाचा कार्यक्रम के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया है। कार्यक्रम के दौरान महिला डांसर पर नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित रोजगार सहायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार सोनहत जनपद अंतर्गत ग्राम पोड़ी निवासी रोजगार सहायक जिंदरसाय सोनवानी ने सोनहत स्थित सरकारी स्कूल परिसर में आयोजित नाचा कार्यक्रम में महिला डांसर पर नोट उड़ाए। कार्यक्रम में पोड़ी, सोनहत सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान रोजगार सहायक द्वारा की गई आपत्तिजनक हरकत का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया। जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि संबंधित कर्मचारी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-03 के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है। एक लोक सेवक द्वारा इस प्रकार का आचरण न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे शासन की छवि भी धूमिल हुई है।प्रकरण में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक जिंदरसाय सोनवानी को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।






















