Crime News : हरियाणा के फरीदाबाद से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी साढ़े चार साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी, क्योंकि बच्ची 50 तक गिनती नहीं लिख पा रही थी। घटना के बाद आरोपी ने पुलिस और पत्नी को गुमराह करने के लिए कहानी गढ़ी कि बच्ची सीढ़ी से गिर गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, पत्नी की शिकायत के बाद सच्चाई सामने आ गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी और परिवार की पृष्ठभूमि

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कृष्णा जायसवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के खरंटिया गांव का निवासी है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरीदाबाद के झाड़सेंतली गांव में किराए के मकान में रहता था। पति-पत्नी दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे। बच्ची छोटी होने के कारण उसे स्कूल नहीं भेजा गया था और आरोपी घर पर ही उसे पढ़ाता और देखभाल करता था।

गिनती नहीं लिख पाने पर क्रूरता की हद

यह घटना 21 जनवरी 2026 की है। आरोपी बच्ची को पढ़ाने बैठा था और उससे 50 तक गिनती लिखने को कहा। जब बच्ची गिनती नहीं लिख पाई, तो आरोपी ने उस पर बेलन से हमला कर दिया। मारपीट इतनी गंभीर थी कि बच्ची अधमरी हो गई। इसके बाद आरोपी उसे सरकारी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी की शिकायत से खुला मामला

बच्ची की मौत के बाद आरोपी ने पत्नी को फोन कर बताया कि वह सीढ़ी से गिर गई थी। लेकिन पत्नी ने शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!