बलरामपुर:   बलरामपुर जिले में 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार 24 जनवरी 2025 को सारथी दिवस के अवसर पर “सारथी सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 25 आदर्श वाहन चालकों को प्रशस्तिपत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ऐसे वाहन चालकों का चयन किया गया, जिनका आचरण व व्यवहार अनुकरणीय रहा है, जिन्होंने कभी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं किया, जिनके विरुद्ध चालान दर्ज नहीं हुआ, सड़क दुर्घटनाओं से दूर रहे, वाहन चलाते समय नशा नहीं किया तथा वाहनों का बेहतर रखरखाव किया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने और यातायात नियमों की अच्छी जानकारी रखने वाले चालकों को भी सम्मानित किया गया।कलेक्टर  राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर एवं जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर द्वारा सभी चयनित 25 सारथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों के साथ-साथ आम नागरिकों से भी यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।

इस कार्यक्रम में यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन सहित अन्य अतिथि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!