

अंबिकापुर: राज्य सरकार द्वारा 23 जनवरी को भारतीय पुलिस सेवा के आवंटन वर्ष 2012 के अधिकारियों को आवंटन वर्ष से 14 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर मैट्रिक्स लेवल 13 क वेतनमान प्रदान किया गया है। जिसके तहत राज्य के 8 पुलिस अधिकारी जो कि भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी है, उन्हें यह पदोन्नति प्रदान किया गया है। उक्त क्रम मे सरगुजा एसएसपी आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल को आईजी सरगुजा रेंज सरगुजा दीपक झा द्वारा कॉलर बैच लगाकर पदोन्नति प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि राजेश कुमार अग्रवाल वर्तमान मे सरगुजा जिले मे एसएसपी के पद पर पदस्थ है, इस दौरान जिले में अपराधों के रोकथाम, निराकरण के दिशा में सराहनीय कार्य किया गया है, डीआईजी व एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल पूर्व मे जिला रायगढ़ जशपुर सूरजपुर बलरामपुर और कवर्धा मे पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है, उनका कार्यकाल काफी सफल माना जाता है। सराहनीय सेवा हेतु डीआईजी व एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल को राष्ट्रपति जी का सराहनीय सेवा पदक से नवाज़ा जा चुका है, डीआईजी व एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल अपराधियों के लिए सख्त व जनता के लिए सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाते है। उन्होने जिले में पुलिसिंग को बेहतर बनाने कई प्रयास किया है, डीआईजी व एसएसपी सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन मे पुलिस टीम द्वारा कई बड़े मामलो का खुलासा चंद घंटो के किया गया है साथ ही जिले की कानून व्यवस्था में सुधार, अपराधो के रोकथाम, समाजिक बुराईयों पर रोकथाम, गंभीर अपराधो पर पुलिस द्वारा बेहतर कार्रवाई की गई है।






















