

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्टंटबाजी और लापरवाह ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्कॉर्पियो, इनोवा सहित अन्य चारपहिया वाहनों से खिड़की के बाहर निकलकर स्टंट करने और तेज व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर 8 वाहनों को जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 4:30 बजे सरगुजा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात युवक शहर के मुख्य मार्गों पर स्टंटबाजी कर रहे हैं, जिससे न केवल उनकी बल्कि आम नागरिकों की जान भी खतरे में पड़ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल ने संबंधित थाना पुलिस को त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।निर्देश मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस टीम सक्रिय हुई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टंट करने वाले वाहनों की पहचान की गई। जांच में कई वाहनों के चालकों द्वारा तेज, खतरनाक और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की पुष्टि होने पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 47/26 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 281, 285, 3(5) एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 184 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन क्रमांक (01) इन्नोवा वाहन क्रमांक CG15EH2824 (02) इन्नोवा वाहन क्रमांक UP81BY7272 (03) इन्नोवा वाहन क्रमांक UP65DT5162 (04) स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG15CV2248 (05) स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG15DC6274 (06) स्कार्पियो वाहन क्रमांक JH01CD5513 (07) स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG29A4508 (08) आर्टिगा वाहन क्रमांक GC15EF9972 को 8 चारपहिया वाहनों को जब्त किया है, जिनमें इनोवा, स्कॉर्पियो और आर्टिगा शामिल हैं। साथ ही संबंधित वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अन्य संलिप्त वाहनों की पहचान और तलाश जारी है।
सरगुजा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन चलाने न दें और यातायात नियमों के पालन के लिए उन्हें जागरूक करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर रील बनाने, स्टंट करने या किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






















