

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। 7वीं राष्ट्रीय क्वांन की डो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2025-26 में सरगुजा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रोंज पदक अपने नाम किए।
यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 18 जनवरी तक इंडोर स्टेडियम, जम्मू (जम्मू-कश्मीर)में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू-कश्मीर क्वांन की डो संघ एवं क्वांन की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया, जो एशिया क्वांन की डो फेडरेशन के सीईओ सतीश धुल एवं फेडरेशन ऑफ इंडिया के रिफ्रेश चेयरमैन सुनील दत्त के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से 700 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
छत्तीसगढ़ राज्य टीम से 62 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से 8 खिलाड़ियों ने डबल इवेंट में भी हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्वांन की डो संघ के महासचिव अमन गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों ने फुल कांटेक्ट, सेमी कांटेक्ट फाइट, क्वांनस और वेपन (हथियार) इवेंट में दमदार प्रदर्शन किया। राज्य टीम ने कुल 19 गोल्ड, 11 सिल्वर और 19 ब्रोंज पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ टीम को बेस्ट स्पोर्ट्स टीम अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ।
सरगुजा जिले से 15 खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया। कोच अमन गुप्ता, पल्लवी, साकेत द्विवेदी एवं शशी प्रभा लकड़ा के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।सरगुजा के केशव अग्रवाल, राघवी जयसवाल, पहल अग्रवाल, एंजल रोज खाखा, प्रगति सिंह पैंकरा और रौनिका तिग्गा ने गोल्ड मेडल जीते। वहीं दिव्या राजवाड़े, विनीत राजवाड़े, संजना सूर्यवंशी, श्यामांश अग्रवाल और वाणी जयसवाल ने सिल्वर मेडल हासिल किए, जबकि सृष्टि साहूने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया।
इस शानदार उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश क्वांन की डो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अम्बष्ट, महासचिव व मुख्य कोच अमन गुप्ता, सावित्री तिवारी, पल्लवी, वसी ओवैसी अंजली सिंह, शराफत सहित सभी कोचों ने खिलाड़ियों, कोच और टीम प्रबंधन को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।






















