बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरका में लंबे समय से बीमारी से परेशान पति ने “साथ जिएंगे, साथ मरेंगे” कहकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ग्राम मुरका जिड़गी पारा निवासी आरोपी राम दिल आयाम उर्फ मिथुन, पिता रंगिया, (30 वर्ष), लंबे समय से पेट दर्द एवं हाथ-पैर दर्द की बीमारी से पीड़ित था। कई स्थानों पर इलाज कराने के बावजूद उसे कोई लाभ नहीं मिला, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।दिनांक 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) की शाम लगभग 6:00 बजे, आरोपी ने ग्राम मुरका जिड़गी पारा के पास स्थित गन्ना बाड़ी में अपनी पत्नी फरहारो, उम्र लगभग 30 वर्ष, की गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी आरोपी ने स्वयं 22 जनवरी 2026 की रात लगभग 8:00 बजे अपने भाई श्याम दिल आयाम को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां महिला का शव गन्ना बाड़ी में मृत अवस्था में पड़ा मिला।पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि बीमारी से परेशान होकर उसने दोनों के साथ मरने का विचार बनाया था, लेकिन अपने दो छोटे बच्चों एक की उम्र लगभग 8 वर्ष और दूसरे की उम्र 3 वर्ष के भविष्य को देखते हुए उसने आत्महत्या नहीं की।

आरोपी के भाई द्वारा 23 जनवरी 2026 को थाने में सूचना दिए जाने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है तथा मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!