बलरामपुर। जिला बलरामपुर – रामानुजगंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में ‘‘37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01.01.2026  से 31.01.2026 तक किया गया है।

जिसके तहत जिला बलरामपुर रामानुजगंज के समस्त अनुभाग मुख्यालयों में पुलिस की टीम द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा आमजन से यातायात नियमों का पालन करने अपील कि जा रही है। साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 23/01/2026 को थाना रामानुजगंज क्षेत्र में बुलेट मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 15 सीजी 7700 के चालक ताहा अंसारी पिता मुमताज अंसारी (19 वर्ष) निवासी रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 12, जिला बलरामपुर के द्वारा बुलेट  मोटरसाइकिल का साइलेंसर मॉडिफाई कराकर चलाते हुए पाए जाने पर विधिवत धारा 182 (ए )(4 )मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही करते हुए ₹5000 का समन शुल्क काटा गया, तथा वाहन से तत्काल सायलेंसर निकलवाया गया।

बलरामपुर पुलिस द्वारा आमजन से याताायत नियामों का पालन करने, नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करने एवं वाहन संबंधीत दस्तावेजों को पास रखने समझाइश दी गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!