लखनपुर/ प्रिंस सोनी: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों सरगुजा दौरे पर हैं। शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 की शाम करीब 4 बजे वे बाई रोड लखनपुर स्थित ग्राम केवरा के गांधी चौक पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनपद प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के किसानों को धान बिक्री में आ रही समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस पर भूपेश बघेल ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को पूरी मजबूती के साथ सदन में उठाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रज्ञा सिंह, नरेंद्र पांडे, मुकेश सिंह, प्रबल सिंह, हकीम सिंह, शैलेंद्र सिंह, जगेश्वर सिंह, जन्नम सिंह, जगतपाल सिंह, राजकुमार सिंह, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!