रायपुर : आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। IND vs NZ Raipur मैच के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि दर्शकों को सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल मिल सके।

22 जनवरी को दोनों टीमें दोपहर 2:10 बजे चार्टर्ड विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। हालांकि, पिछले वनडे मुकाबले की तुलना में इस बार फैंस का क्रेज थोड़ा कम नजर आया। इस बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने आयोजन व्यवस्था में कुछ अहम बदलाव किए हैं। नियम के अनुसार, पहली इनिंग के बाद स्टेडियम में किसी भी प्रकार की नई एंट्री नहीं दी जाएगी, ताकि भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

सीटिंग व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। पहले दर्शकों के लिए सीट नंबरिंग की योजना थी, लेकिन समय की कमी के कारण इसे टाल दिया गया है। अब दर्शकों को “पहले आओ–पहले पाओ” के आधार पर सीटें दी जाएंगी।

सुरक्षा कारणों से कई वस्तुओं को स्टेडियम के भीतर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, पानी की बोतल, टिफिन, छाता, ब्लेड, डंडा, बैट, चाकू, कांच के कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, कैमरा, स्प्रे और किसी भी संदिग्ध वस्तु को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रतिबंधित सामान को प्रवेश द्वार पर जमा कराया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!