

बलरामपुर: राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान योजनान्तर्गत नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में यह तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लाइवलीहुड कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यह प्रशिक्षण 19 जनवरी 2026 से 04 फरवरी 2026 तक विभिन्न बैचों में आयोजित किया जाना है। इसी क्रम में 21 जनवरी 2026 को प्रथम बैच की महिला सरपंच जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने स्वयं उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने पंचायतों की भूमिका, शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन, स्व-रोजगार के अवसरों तथा ग्रामीण आजीविका सुदृढ़ीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त सभी महिला जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। सामान्य चर्चा के दौरान महिला जनप्रतिनिधि प्रशिक्षणार्थियों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह एवं सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। प्रशिक्षण में सहभागियों द्वारा जिज्ञासाएं रखी गईं जिनका समाधान भी किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत कुसमी एवं जनपद पंचायत शंकरगढ़ के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।






















