

सूरजपुर: जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय विद्यालयों में पदस्थ तीन शिक्षकों को लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर के प्राचार्य मुरित राम कोसरिया एवं व्याख्याता राजेश कुमार चौधरी, साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सभान राम सिंह के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 03 एवं नियम 05 के विपरीत कार्य करने का मामला पाया गया। इनके द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरते जाने के कारण सक्षम प्राधिकारी द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित शिक्षकों को नियमानुसार मुख्यालय एवं निर्वाह भत्ता देय होगा।






















