

बलरामपुर: जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर. यादव के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलरामपुर के सभागार में विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शैक्षिक समन्वयकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड परीक्षा, त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा के संस्थावार परिणामों तथा बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में प्राचार्यों द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त विद्यालयों में पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जा चुका है। वर्तमान में मिशन-40 दिन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन रिवीजन कक्षाएं एवं सह-शैक्षिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उल्लास मेला की पूर्व तैयारियों पर हुई चर्चा
बैठक में उल्लास मेला की पूर्व तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने समस्त ग्राम प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे डोर-टू-डोर सर्वे कर 25 जनवरी 2026 तक सभी साक्षरों का चिन्हांकन करें तथा 26 जनवरी 2026 को ग्राम स्तर पर आयोजित उल्लास मेला में इसकी घोषणा सुनिश्चित करें।
प्रतिदिन चेक-इन/चेक-आउट के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी ने बी.एस.के. एप में समस्त शिक्षकों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने तथा प्रतिदिन चेक-इन/चेक-आउट के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रवृत्ति से संबंधित समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लंबित ई-केवाईसी के निराकरण हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए।
अपार आईडी हेतु जन्म प्रमाण पत्र प्रक्रिया पर दिया गया प्रशिक्षण
अपार आईडी जनरेट करने में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए तहसीलदार बलरामपुर सुनील कुमार गुप्ता द्वारा सभी प्राचार्यों एवं शैक्षिक समन्वयकों को जन्म प्रमाण पत्र बनाने की समस्त प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने संकुलों में पात्र छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन संकुल स्तर पर ही पूर्ण करें, ताकि फार्म पूर्ण होने पर एक ही दिन में तहसील में पालकों को बुलाकर जन्म प्रमाण पत्र जारी कराया जा सके। इससे आधार कार्ड में सुधार कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की अपार आईडी जनरेट की जा सकेगी।
परीक्षा पूर्व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
समस्त संस्था प्रमुखों को परीक्षा पूर्व विद्यालयों में फर्नीचर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए। साथ ही उन्होंने सरगुजा ओलंपिक में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का पंजीयन सुनिश्चित कराने की बात भी कही।
बैठक में जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) हीरालाल पटवा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर संजु कनौजिया, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक (साक्षरता) अनिल तिवारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बलरामपुर सुरेश सिंह सहित विकासखण्ड के समस्त प्राचार्य, शैक्षिक समन्वयक एवं ग्राम प्रभारी उपस्थित रहे।






















