जशपुर: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी कोतबा पुलिस ने उड़ीसा से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप लाकर बिक्री करने वाले आरोपी मोहित कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 640 नग विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरप बरामद किया है। जप्त कफ सिरप की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 लाख 11 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहित कुमार गुप्ता (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम सुरंगपानी, चौकी कोतबा, थाना फरसाबहार, लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र द्वारा उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थीसूचना मिलने पर कि आरोपी उड़ीसा से प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा है, चौकी कोतबा पुलिस ने लाखझार घाट के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान बिना नंबर की होंडा सिटी 110 मोटरसाइकिल से आ रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल में बंधे दो बोरियों से 320 नग कफ सिरप** बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखे गए दो अन्य कार्टून से भी 320 नग कफ सिरप बरामद की गई। इस तरह कुल 4 कार्टून में 640 शीशी (64 हजार मिलीलीटर)प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त की गई।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया है। आरोपी कफ सिरप से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ चौकी कोतबा में धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!