

रायपुर।स्पा सेंटर संचालक से अवैध वसूली के गंभीर मामले में राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब वसूली से जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस विभाग की छवि पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल स्पा सेंटर संचालक से कथित रूप से पैसे की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और उच्च स्तर पर इसकी जांच शुरू की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह विभागने तत्काल आदेश जारी करते हुए राजेंद्र जायसवाल को निलंबित करने का निर्णय लिया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय निर्धारित किया जाएगा तथा पूरे प्रकरण की विभागीय जांच की जाएगी।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, पुलिस विभाग में भी इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।






















