जशपुर: धान उपार्जन केन्द्र कोनपारा (तुमला) में खरीफ वर्ष 2024-25 के दौरान हुई 6 करोड़ 55 लाख रुपये से अधिक की बड़ी आर्थिक अनियमितता के मामले में जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस बहुचर्चित घोटाले के फरार मास्टरमाइंड एवं समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू (40 वर्ष), निवासी तपकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी जयप्रकाश साहू अत्यंत शातिर किस्म का अपराधी है, जो एफआईआर दर्ज होते ही पहचान छुपाने के लिए लगातार स्थान बदलता रहा। पहले वह दमोह (मध्यप्रदेश)में छिपा रहा, फिर पुलिस दबाव बढ़ने पर विकास नगर कुसमुंडा (कोरबा) में आकर रहने लगा, जहां जशपुर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।

20 हजार क्विंटल से अधिक धान की हेराफेरी

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि धान खरीदी केन्द्र कोनपारा में कुल 1,61,250 क्विंटल धान की खरीदी दर्ज की गई थी, जबकि मिलों एवं संग्रहण केन्द्रों को केवल 1,40,663.12 क्विंटल धान ही भेजा गया। इस प्रकार 20,586.88 क्विंटल धान की भारी कमी पाई गई।
धान की कीमत और बारदाने को मिलाकर शासन को 6 करोड़ 55 लाख 26 हजार 979 रुपये की आर्थिक क्षति होने का अंदेशा है।

छह आरोपियों ने मिलकर दिया घोटाले को अंजाम

इस मामले में समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू सहित कुल 06 आरोपियोंभुनेश्वर यादव (प्राधिकृत अधिकारी), शिशुपाल यादव (फड़ प्रभारी),जितेंद्र साय (कंप्यूटर ऑपरेटर),
अविनाश अवस्थी (सहायक फड़ प्रभारी)
और चंद्र कुमार यादव (उप सहायक फड़ प्रभारी)
पर बीएनएस की धारा 318(4), 320, 336, 338 एवं 61के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पहले भी हो चुकी है एक गिरफ्तारी

मामले में संलिप्त फड़ प्रभारी शिशुपाल यादवको पूर्व में 6 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वर्तमान में चार आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी **सघन पतासाजी जारी है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र कोनपारा में रू. 6.55 करोड़ की अनियमितता का दूसरा आरोपी जयप्रकाश साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है, प्रकरण के अन्य 04 फरार आरोपियों की सघन पतासाजी की जा रही है, शीघ्र ही वे भी जशपुर पुलिस की गिरफ्त में होंगें, मामले में पुलिस की जांच जारी है।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!