

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामचंद्रपुर क्षेत्र में भूमि विवाद और पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार दिनांक 15.01.2026 को प्रार्थी अनिल यादव (22 वर्ष) ने थाना रामचंद्रपुर में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दादा देवशरण यादव उर्फ लुखर यादव रोज की तरह गाय-भैंस चराने गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। तलाश के दौरान कुरसा नाला के ऊपर टांड में उनका शव पड़ा मिला, जिनका गला काटकर हत्या की गई थी।
रिपोर्ट के आधार पर थाना रामचंद्रपुर में मर्ग क्रमांक 03/2026 धारा 194 बीएनएसएस तथा अपराध क्रमांक 02/2026 धारा 103 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा विश्वदीपक त्रिपाठी तथा एसडीओपी रामानुजगंज के मार्गदर्शन में गठित टीम ने जांच के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर मृतक के भतीजे देवकुमार यादव को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक से उसका जमीन विवाद चल रहा था। साथ ही दोनों झाड़-फूंक का कार्य करते थे, लेकिन मृतक के प्रति ग्रामीणों का अधिक विश्वास और जमीन विवाद में मृतक के पक्ष में फैसला होने से आरोपी स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा था। इसी रंजिश में उसने हत्या की योजना बनाई।दिनांक 15.01.2026 को अवसर पाकर आरोपी ने मृतक को चावल देने के बहाने कुरसा नाला की ओर बुलाया, कुल्हाड़ी से पीछे से सिर पर वार किया और फिर गले पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
मामले में पर्याप्त सबूत पाए जाने पर अपराध क्रमांक 02/2026, धारा 103 बीएनएस के तहत दर्ज प्रकरण में आरोपी देवकुमार यादव पिता परसन यादव (38 वर्ष), निवासी कालिकापुर, थाना रामचंद्रपुर को गिरफ्तार कर दिनांक 20.01.2026 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।






















