अंबिकापुर। छत्तीसगढ़–झारखण्ड सीमा स्थित ओरसा घाट में 18 जनवरी 2026 को सवारी लेकर जा रही एक स्कूल बस के भीषण सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से लगभग 10 लोगों की मृत्यु तथा अनेक यात्रियों के घायल होने की गंभीर घटना को पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा के द्वारा अत्यंत गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है, जिसके तहत दुर्घटना के वास्तविक कारणों की निष्पक्ष एवं तथ्यपरक जांच हेतु एक विशेष जांच समिति का गठन किया गया है;

जांच के दौरान निजी स्कूल बस द्वारा दूसरे राज्य में सवारी परिवहन की वैध अनुमति/परमिट, वाहन की फिटनेस एवं पंजीयन की स्थिति, चालक के हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता, बस की स्वीकृत सीटिंग क्षमता की तुलना में वास्तविक यात्रियों की संख्या, ओवरलोडिंग अथवा यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे तथ्यों के साथ-साथ यह भी परीक्षण किया जाएगा कि संबंधित क्षेत्र में पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर वाहन जांच एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई थी या नहीं, तथा यदि किसी भी स्तर पर कर्तव्य में लापरवाही, शिथिलता या उदासीनता पाई जाती है तो वाहन स्वामी व चालक के अलावा लापरवाह पुलिस एवं परिवहन अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध भी कठोर विभागीय एवं वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

रेंज आईजी के निर्देश पर बलरामपुर जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करते हुए गठित जांच टीम को शीघ्र, समयबद्ध एवं निष्पक्ष जांच कर दोषियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!