सूरजपुर: जगरनाथपुर ओपन कास्ट खदान से ट्रक–ट्राला के जरिए कोयला चोरी के एक संगठित मामले का खड़गवां चौकी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 43 टन चोरी का कोयला, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है, तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि इस घटना को अंजाम देने के एवज में आरोपियों को 1 लाख 20 हजार रुपये की रकम मिली थी।

जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2026 को जगन्नाथपुर ओपन कास्ट के मैनेजर माईनिंग ने चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराया कि  15 जनवरी.2026 को प्रदाय डीओ क्रमांक 3330075933 ग्रेड जी-9 का कोयला एफएसए (फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट) में केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड को 20 हजार टन दिया गया है। जिसका कोयला उठाने दोपहर में अधिकृत लिफ्टर के द्वारा ट्रक ट्राला क्रमांक सीजी 10 बीएल 9649 नियमानुसार खदान के अंदर कराया गया था यह गाडी कांटा नहीं कराकर सीधा कोयला स्टाक यार्ड में कोयला लोड कराया और बिना वजन कराये खदान के गेट से सीएचपी/डब्ल्यूडब्ल्यूएस गाडी के पीछे सटाकर लोड ट्रक करीब 40 टन कोयला कीमती करीब 1 लाख 90 हजार रूपये का चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 19/26 धारा 305(ख), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

इस मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ माल बरामद करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन व डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां पुलिस ने विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर कोयला लोड ट्रक ट्राला क्रमांक सीजी 10 बीएल 9649 को चठिरमा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया गया जिसमें 43 टन कोयला लोड़ था जिसकी कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रूपये है। खदान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं लोगों से पूछताछ के आधार पर संदेही (1) निरज यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम खडगवांकला झीगापारा चौकी खडगवां (2) मनीष यादव पिता स्व. पुखराज यादव उम्र 21 वर्ष (3) आशीष यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी ग्राम खडगवांकला झीगापारा चौकी खडगवां को पकड़ा गया।
पूछताछ पर तीनों ने बताया कि बिलासपुर निवासी एक व्यक्ति के द्वारा खदान से कोयला चोरी करने की बात कहकर प्रति गाड़ी 60 हजार रूपये देने की बात कहकर 2 गाड़ी का 1 लाख 20 रूपये मोबाईल से दिया था और खदान में सेटिंग होने की बात कही थी। पैसा लेने के उपरान्त तीनों आरोपियों के द्वारा दिनांक 15.01.2026 को दोपहर में ट्रक ट्राला क्रमांक सीजी 10 बीएल 9649 को लेकर खदान के अंदर गए और कोयला चोरी कर ट्राला लोड़ कर वहां से निकले और उसे चठिरमा स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर भाग निकले। इस मामले में पुलिस के द्वारा ट्रक ट्राला, 43 टन चोरी का कोयला, 3 नग मोबाईल जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खडगवां रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, नंदकिशोर राजवाड़े, आरक्षक मनोज राय, राजेन्द्र उरांव, अवधेश कुशवाहा व सैनिक प्रवीण मिश्रा सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!