

India tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर आई है। टीम इंडिया की नई सीरीज का ऐलान हो गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जिसमें 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इस T20I सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच T20I सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का 17 अप्रैल से आगाज होगा और 27 अप्रैल को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के मुकाबले डरबन, जोहान्सबर्ग और बेनोनी में खेले जाएंगे।
किंग्समीड स्टेडियम में होगा आगाज
पांच मैचों की T20I सीरीज 17 और 19 अप्रैल को किंग्समीड स्टेडियम में दो मैचों के साथ शुरू होगी। इसके बाद अगले 2 मैच वांडरर्स स्टेडियम में 22 और 25 अप्रैल को खेले जाएंगे। यह सीरीज 27 अप्रैल को बेनोनी के विलोमूर पार्क में पांचवें और आखिरी T20I के साथ खत्म होगी। यह सीरीज ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीकी महिला टीम का आखिरी ऑफिशियल असाइनमेंट होगा, जो 12 जून को इंग्लैंड में शुरू होगा। इस ICC टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका को ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, भारत और क्वालिफायर से आने वाली दो टीमों के साथ रखा गया है।
T20 WC से पहले तैयारी मजबूत करने का मौका
CSA के नेशनल टीम्स और हाई परफॉर्मेंस के डायरेक्टर एनोक न्कवे ने T20I सीरीज को लेकर कहा कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत जैसी मजबूत टीम का सामना करने से साउथ अफ्रीकी टीम को खुद को टेस्ट करने और अपने कॉम्बिनेशन को बेहतर बनाने मौका मिलेगा। यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
CSA के चीफ एग्जीक्यूटिव फोलेत्सी मोसेकी ने कहा कि हमें भारत का साउथ अफ्रीका में स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है। यह एक वर्ल्ड-क्लास T20 इंटरनेशनल सीरीज होने वाली है। घरेलू मैदान पर अच्छी इंटरनेशनल टीमों की मेजबानी करना महिला क्रिकेट के टॉप लेवल को दिखाने और पूरे देश में इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का फुल शेड्यूल
17 अप्रैल 2026: पहला T20I, किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड (डरबन)
19 अप्रैल 2026: दूसरा T20I, किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड (डरबन)
22 अप्रैल 2026: तीसरा T20I, वांडरर्स स्टेडियम (जोहान्सबर्ग)
25 अप्रैल 2026: चौथा T20I, वांडरर्स स्टेडियम (जोहान्सबर्ग)
27 अप्रैल 2026: पांचवां T20I, विलोमूर पार्क क्रिकेट स्टेडियम (बेनोनी)






















