

बिलासपुर: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो और समाचारों ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज ने तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर रहे राजेंद्र जायसवाल के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बिलासपुर को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ वीडियो में श्री जायसवाल पर स्पा सेंटर संचालकों से अवैध रूप से धनराशि की मांग करने के आरोप लगाए गए हैं। इन वीडियो की दृश्य एवं श्रव्य सामग्री को पेन ड्राइव के माध्यम से संलग्न कर जांच हेतु भेजा गया है।
वायरल हो रहे वीडियो और दावों के अनुसार, बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान तत्कालीन एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल पर प्रत्येक स्पा सेंटर से प्रतिमाह 30 हजार रुपये वसूली का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि संबंधित क्षेत्र में लगभग 10 स्पा सेंटर संचालित थे, जिससे कथित रूप से हर महीने करीब 3 लाख रुपये की अवैध वसूली की जाती थी।हालांकि, इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच के संकेत दिए गए हैं। जांच के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और आरोपों को लेकर आमजन के बीच चर्चाओं का दौर जारी है, वहीं पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।






















