

सूरजपुर: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं बुनियादी सुविधाओं के विकास के उद्देश्य से जिला स्तरीय पर्यटन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के प्रमुख धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को विकसित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और कई अहम प्रस्तावों पर सहमति बनी।
बैठक में शक्तिपीठ परियोजना के तहत मां बागेश्वरी कुदरगढ़ देवी धाम में निर्माण कार्यों को गति देने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही राज्य स्तर पर चिन्हांकित पर्यटन स्थल तमोर पिंगला अभ्यारण्य, सारासोर एवं कुदरगढ़ में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के विकास के संबंध में निर्णय लिए गए।पर्यटन को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पहाड़गांव, केनापारा, रक्सगड़ा जलप्रपात, कुमेली फॉल एवं अन्य प्रमुख स्थलों को राज्य स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हांकित करने का प्रस्ताव रखा गया। विशेष रूप से केनापारा क्षेत्र में पर्यटन को और विकसित करने के लिए नई योजनाओं पर विचार किया गया।बैठक में कुदरगढ़, बाक, रक्सगड़ा जलप्रपात क्षेत्र में भी होम स्टे स्थापित करने की संभावना पर चर्चा की गई। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और पर्यटकों को ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इससे जिले में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होने की उम्मीद है।इसके अलावा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर डस्टबीन एवं सुविधायुक्त शौचालयों के निर्माण, पर्यटन स्थलों में पर्याप्त लाईटिंग की व्यवस्था तथा स्वच्छता और सुरक्षा को सुदृढ़ करने के निर्णय लिए गए।
पर्यटकों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्यटन स्थलों से संबंधित साइनबोर्ड लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को स्थलों तक पहुंचने में आसानी हो सके। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जिले के धार्मिक, प्राकृतिक एवं इको-टूरिज्म स्थलों को नई पहचान मिलेगी और पर्यटन के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।






















