सूरजपुर:  कलेक्टर  एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एसडीएम प्रतापपुर द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लिनिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। ग्राम अमनदोन में बालेश्वर सिंह द्वारा समृद्धि दवाई दुकान की आड़ में अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था।प्रकरण की जानकारी मिलने पर एसडीएम प्रतापपुर के नेतृत्व में तहसीलदार, बीएमओ एवं बीपीएम के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। जांच में अवैध क्लिनिक संचालन की पुष्टि होने पर दवाई दुकान सहित क्लिनिक को सील कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि बिना वैध अनुमति एवं निर्धारित मापदंडों के किसी भी प्रकार का क्लिनिक संचालन गैरकानूनी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!