

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना मणीपुर क्षेत्र में झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 24 हजार रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कुल जप्त मशरुका की कीमत लगभग 75 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2026 को लक्ष्मीपुर, हुंड्रालता निवासी कइला राम जिला सहकारी बैंक से 30 हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर लौट रहे थे। शाम करीब 4.30 बजे तेंदूपारा हुंड्रालता के पास एक अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आया और बातचीत के बहाने अचानक साइकिल की टोकरी में रखे रुपये व पासबुक झपटकर फरार हो गया। पीड़ित के शोर मचाने पर पीछा किया गया, इस दौरान पड़ोसी ने आरोपी की मोटरसाइकिल का नंबर नोट किया।पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 14/26 धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास गुप्ता (35 वर्ष) निवासी खुजरी मंदिर पारा, चौकी बारियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज, हाल मुकाम शिकारी रोड बौरीपारा थाना कोतवाली अंबिकापुर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने उधारी चुकाने के लिए झपटमारी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से 24 हजार रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 AF 8278 जप्त की है। शेष रकम खर्च हो जाने की जानकारी आरोपी ने दी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र गुप्ता सहित आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, रामाशंकर यादव एवं अनिल सिंह की सक्रिय भूमिका रही।






















