

सूरजपुर: जिले के तहसील भटगांव अंतर्गत ग्राम खोपा स्थित धान उपार्जन समिति में बिचौलिया के माध्यम से धान विक्रय का प्रयास किए जाने पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।जांच के दौरान एक किसान द्वारा बिचौलिया के माध्यम से धान विक्रय किए जाने के उद्देश्य से समिति में लाए गए कुल 170 बोरा धान, जिसका वजन लगभग 68 क्विंटल है, को जब्त कर समिति के सुपुर्द किया गया। साथ ही संबंधित किसान से नियमानुसार 68 क्विंटल धान के समतुल्य रकबा समर्पण की कार्यवाही की जा रही है।






















