

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 26 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस प्रशासनिक सर्जरी में पर्यटन, जनजातीय कार्य, स्वास्थ्य, गृह, संस्कृति, ऊर्जा और वाणिज्य जैसे अहम विभागों में नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार का फोकस स्पष्ट रूप से कार्य निष्पादन, विभागीय समन्वय और योजनाओं के तेज क्रियान्वयन पर दिख रहा है. इस तबादला सूची में सबसे अहम बदलाव पर्यटन विभाग को लेकर सामने आया है, जहां टी. ईलैयाराजा को पर्यटन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, तरूण राठी को ट्राइबल कमिश्नर बनाया गया है. इन बदलावों को सरकार की रणनीतिक प्रशासनिक तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.



























