बलरामपुर: जिले का नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. विजय कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरकोल, चलगली, उप-स्वास्थ्य केंद्र कपिलदेवपुर, गिरवरगंज तथा वाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तरीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, मानव संसाधन की उपलब्धता एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरानडॉ. सिंह ने प्राथमिक एवं उप-स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी संचालन, दवा उपलब्धता, साफ-सफाई व्यवस्था, अभिलेख संधारण के साथ-साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं उच्च जोखिम गर्भावस्था से संबंधित कार्यों व गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, समय पर एएनसी जांच, चिन्हांकन, रेफरल व्यवस्था, संस्थागत प्रसव, प्रसव उपरांत देखभाल एवं टीकाकरण सेवाओं को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में उप-स्वास्थ्य केंद्र गिरवरगंज बंद पाया गया। उन्होंने इस सम्बंध में संस्था में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की स्थिति की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया।इसके पश्चात सीएमएचओ डॉ. सिंह के द्वारा वाड्रफनगर 100 बिस्तरीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अस्पताल के वार्ड एवं शौचालयों में अपेक्षित स्तर की साफ-सफाई नही होने, वार्डों में शासन की स्वास्थ्य योजनाओं का प्रदर्शन नहीं करने व एनआरसी में भर्ती बच्चों का फूड चार्ट प्रदर्शित नही होने तथा टीबी जांच की प्रगति कम पाई गई, तथा ड्यूटी रोस्टर के अनुसार कर्मचारी अनुपस्थित पर नाराजगी व्यक्त किया गया।

उन्होंने अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए  प्रभारी अधिकारी  को अस्पताल में तत्काल व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए गए एवं सभी संबंधितों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने को कहा गया।सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से निवास करने, समय पर ड्यूटी में उपस्थित रहने तथा आमजन को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु नियमित निरीक्षण एवं सतत निगरानी जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!