

बलरामपुर: जिले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अवैध धान पर सतत निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी कुसमी करुण डहरिया के नेतृत्व में 65 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी ने जानकारी दी है कि 13 जनवरी 2026 को रामकिशुन यादव पिता उतिम यादव निवासी कुरडीह तहसील चांदो द्वारा 65 बोरी धान एक पिकअप में धान खरीदी केंद्र चांदो बिक्री हेतु लाया गया था जिस सम्बन्ध में प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर उक्त पिकअप को धान सहित तहसीलदार चांदो टिकेंद्र राणा द्वारा जब्त किया गया।पश्चातवर्ती जांच में पाया गया कि उक्त धान रहमत अंसारी पिता गुलाम याहया अंसारी निवासी कुरडीह द्वारा पूर्व में ही जब्तशुदा धान को विधिक आधिपत्य प्राप्त किए बगैर रामकिशुन यादव को दिया गया था। जांच के दौरान वाद विवाद किए जाने एवं संज्ञेय अपराध किए जाने से रोकने के उद्देश्य से उक्त दोनों व्यक्तियों को अनुविभागीय अधिकारी कुसमी करुण डहरिया द्वारा आज जेल भेजा गया है।






















