सूरजपुर: मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज अपने सूरजपुर प्रवास के दौरान सूरजपुर में डीएमएफ (District MineralFoundation) फंड से स्थापित अरुणोदय कोचिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों से संवाद किया और कोचिंग की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि इस शासकीय कोचिंग में विद्यार्थियों को निःशुल्क मार्गदर्शन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है।

इस अरुणोदय कोचिंग के विद्यार्थियों ने पीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे, शिक्षक भर्ती सहित अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। विद्यार्थियों की उपलब्धियों को देखते हुए इसकी सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने संस्थान की स्थापना, संचालन एवं प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन  को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने डीएमएफ फंड की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खनिज क्षेत्रों में खनन से प्रभावित दूरस्थ अंचलों के विकास और लोगों के कल्याण के लिए इस फंड की शुरुआत की गई है, ताकि स्थानीय युवाओं को शिक्षा और अवसर मिल सकें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ट्राइबल यूथ हॉस्टल, दिल्ली के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इच्छुक विद्यार्थी वहां निःशुल्क रहकर अध्ययन कर सकते हैं। साथ ही रायपुर स्थित नालंदा परिसर की सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि वहां ऑनलाइन-ऑफलाइन सभी प्रकार के अध्ययन सामग्री उपलब्ध हैं। नालंदा परिसर की सफलता को देखते हुए राज्य के 34 स्थानों पर हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही सूरजपुर में भी लाइब्रेरी की सुविधा प्रदाय की जा रही है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएससी परीक्षा को यूपीएससी की तरह पारदर्शी बनाने के लिए शासन सतत कार्य कर रहा है। भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज राज्य के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले बच्चे भी पीएससी जैसी परीक्षाएं पास कर आगे बढ़ रहे हैं, जो शासन की नीतियों का सकारात्मक परिणाम है।संवाद के दौरान छात्र देवेंद्र ने अद्यतन पुस्तकों की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपने स्वेच्छानुदान से पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर को निर्देशित किया। वहीं पीएससी की तैयारी कर रहीं छात्रा गीता सिंह ने अध्ययन के साथ स्वास्थ्य संतुलन को लेकर प्रश्न किया। मुख्यमंत्री ने आत्मीय भाव से अपनी दिनचर्या साझा करते हुए समय पर उठने, नियमित योग करने, अपने इष्टदेव का स्मरण करने, तथा समय पर भोजन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा योग अवश्य करें।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद करते हुए  अपने पंच, सरपंच, विधायक और सांसद से मुख्यमंत्री बनने तक के जीवन सफर के अनुभव साझा किए और प्रेरित करते हुए कहा कि व्यर्थ की बातों पर ध्यान न दें, लक्ष्य निर्धारित करें, बड़े सपने देखें और उन्हें साकार करने के लिए पूरी लगन से जुट जाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!