

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बलौदाबाजार- रायपुर मुख्य मार्ग पर मल्लिन नाला के पास स्कॉर्पियो और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।यह दुर्घटना लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत डोटोपाड़ इलाके में सुबह करीब 8 बजे हुई। जानकारी के अनुसार कसडोल नगर के वार्ड क्रमांक 8 निवासी पांच पुरुष और एक महिला स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर रायपुर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान मल्लिन नाला के पास स्कॉर्पियो का अगला बायां टायर अचानक फट गया।टायर फटते ही चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और स्कॉर्पियो सामने से आ रहे ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में सभी छह सवार घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





















