

कोरिया: कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र में जन्मदिन मनाने के बाद हुए विवाद ने एक नाबालिग की जान ले ली। शराब पीने और फोन कॉल को लेकर हुए झगड़े के बाद पैदल घर लौट रहे नाबालिग को टाटा सूमो वाहन से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 04 जनवरी 2026 को मृतक रितेश कुमार सिंह अपने दोस्तों विद्या चंद साहू, प्रीतपाल विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा सहित अन्य के साथ टाटा सूमो गोल्ड वाहन से झुमका डेम पिकनिक मनाने गया था। वहां चिकन-मटन और शराब का सेवन किया गया। शाम को लौटते समय आरोपी वाहन को पटना अंग्रेजी शराब दुकान की ओर ले गया। इसी दौरान आरोपी के मोबाइल पर उसके पिता का फोन आया, जिसमें मृतक द्वारा पटना पहुंचने की जानकारी देने पर आरोपी विद्या चंद साहू आवेश में आ गया और रितेश के साथ गाली-गलौज व विवाद करने लगा।विवाद से नाराज होकर रितेश कुमार सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग से पैदल अपने घर की ओर निकल गया। रनई के पास पहुंचने पर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने दोस्तों के मना करने के बावजूद हत्या की नीयत से टाटा सूमो वाहन को सड़क के बाईं ओर दबाकर रितेश को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। अन्य साथियों ने घायल रितेश को पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके सूचना पर थाना पटना में मर्ग क्रमांक 02/26 धारा 194 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू द्वारा प्रत्येक बिंदु पर जांच कर साक्ष्य एकत्र किए गए।प्रत्यक्षदर्शी गवाहों, घटनास्थल निरीक्षण और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया अपराध सिद्ध पाए जाने पर थाना पटना में 12 जनवरी 2026 को अपराध क्रमांक 15/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया। विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी विद्या चंद्र साहू उर्फ विनय साहू (उम्र 18 वर्ष 7 माह), निवासी तेजपुर स्कूल पारा, थाना रामानुजनगर, जिला सूरजपुर को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।






















