

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में साइबर ठगी के मामलों पर शिकंजा कसते हुए गांधीनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। साइबर ठगी में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट के खाताधारक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खाते में ठगी से जुड़ी 2 लाख 6 हजार 786 रुपये की रकम आने की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) से प्राप्त सूची के आधार पर म्यूल अकाउंट धारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस मुख्यालय रायपुर से मिले थे। इसी क्रम में जांच के दौरान संबंधित बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर धारक की पहचान अमरेन्द्र सिंह पिता अभय राज सिंह, निवासी वार्ड नंबर 27, गुरुनानक वार्ड, महाराजा गली, अंबिकापुर के रूप में हुई।जांच में सामने आया कि आरोपी ने षड्यंत्रपूर्वक अपने सिम और बैंक खाते का उपयोग कर चोरी/छल से अर्जित रकम को अपने खाते में प्राप्त किया और बाद में अन्य खातों में ट्रांसफर कराया। आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 34/26 के तहत धारा 317(4), 318(4) बीएनएस एवं 66-डी आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी को तलब कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके भाई की बिरयानी दुकान पर आने वाले एक युवक के कहने पर यह रकम उसके खाते में डलवाई गई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल फोन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी ,साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा सहित आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, वीरेंद्र पैकरा, अशोक यादव एवं अमनपुरी की सक्रिय भूमिका रही।






















