Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के खम्हारडीह स्थित ऐश्वर्या विंड मिल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल की पगड़ी रस्म एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री साय ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने जीवन में समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निधन न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना की। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा समाज और शासन परिवार के साथ खड़ा है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक राजेश मूणत, विधायक संपत अग्रवाल, छगन मुंदड़ा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत श्याम सुंदर अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!