

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें चारों ओर से घेर लिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घेराबंदी में नक्सलियों का आखिरी बड़ा लीडर पापा राव भी शामिल बताया जा रहा है। शुक्रवार सुबह से इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है, जिससे पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है।
यह Naxal Encounter बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के दुर्गम जंगल और पहाड़ी इलाकों में चल रहा है। खुफिया इनपुट के आधार पर जिला बीजापुर से डीआरजी, एसटीएफ और अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान 17 जनवरी 2026 की सुबह नक्सलियों से आमना-सामना हो गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अब तक इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही घटनास्थल से दो अत्याधुनिक AK47 राइफल भी बरामद की गई हैं। सुरक्षाबलों का मानना है कि यह मुठभेड़ नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है, क्योंकि पापा राव जैसे शीर्ष नक्सली नेता की मौजूदगी की सूचना पहले से मिल रही थी।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि Naxal Encounter अभी खत्म नहीं हुआ है और पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। जवान पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके। मुठभेड़ के बाद इलाके में और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।






















