बीजापुर: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। थाना भोपालपटनम् और थाना मद्देड़ क्षेत्र में चलाए गए अलग-अलग सर्चिंग एवं डी-माइनिंग अभियानों के दौरान भारी मात्रा में IED और माओवादी डम्प बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों की सतर्कता से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

बीजापुर जिले में माओवादियों के मंसूबों पर एक बार फिर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से विस्फोटकों को सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया।थाना मद्देड़ क्षेत्र अंतर्गत सोमनपल्ली–बंदेपारा कच्चे मार्ग पर माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से दो स्थानों पर 10-10 किलोग्राम के शक्तिशाली IED लगाए गए थे। मद्देड़ पुलिस और बीडीएस टीम की सतर्कता से इन विस्फोटकों को समय रहते बरामद कर लिया गया। इसके बाद बीडीएस बीजापुर की टीम ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही IED को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।वहीं, थाना भोपालपटनम् क्षेत्र के कोण्डापड़गु जंगल में सर्चिंग और डी-माइनिंग अभियान के दौरान कैम्प कांडलापर्ती-2 से सीआरपीएफ 214 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने 02-02 किलोग्राम के दो प्रेशर IED बरामद किए। इन IED को सीआरपीएफ 214 बटालियन की बीडीडी टीम द्वारा मौके पर ही निष्क्रिय किया गया।इसके साथ ही कोण्डापड़गु क्षेत्र में जमीन के भीतर गड्ढा खोदकर छुपाकर रखे गए दो सफेद ड्रम भी बरामद किए गए, जिनमें माओवादियों द्वारा रसद सामग्री संग्रहित की गई थी।

सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के खिलाफ यह प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी है। पूरे क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सर्च ऑपरेशन को और तेज किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!