अंबिकापुर: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानन्द जयंती सप्ताह इस वर्ष विशेष रूप से प्रेरणादायी रहा। सप्ताह का थीम “स्वामी विवेकानन्द जी का व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्रीय सेवा योजना रखा गया, जिसके अंतर्गत 9 से 14 जनवरी 2026 तक विविध शैक्षणिक, सामाजिक एवं सेवा गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

इस कार्यक्रम की शुरुआत 9 जनवरी 2026 को विषय आधारित परिचर्चा से हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक  मनोज सिन्हा तथा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. एस. एन. पाण्डेय ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों और युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।द्वितीय दिवस 10 जनवरी को ड्रग फ्री इंडिया विषय पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबिकापुर के पुष्यमित्र मलतियार ने छात्रों को नशामुक्ति और कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
तृतीय दिवस 11 जनवरी (रविवार) को NSS स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानन्द की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान महाविद्यालय उद्यान का नामकरण स्वामी विवेकानन्द उद्यान किया गया। विवेकानन्द जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी तन्मयानंद जी महाराज (संचालक, रामकृष्ण मिशन) उपस्थित रहे। साथ ही मंत्री प्रतिनिधि  मनोज अग्रवाल, पार्षद  दीपक यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने स्वामी विवेकानन्द के विचार साझा किए तथा उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।13 जनवरी को विवेकानन्द का व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्रीय सेवा योजना विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस सप्ताह का समापन मकर संक्रांति के पावन अवसर पर NSS के मूल मंत्र “Not Me But You को साकार करते हुए ग्राम पंचायत लालमाटी में सेवा गतिविधि के साथ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 100 से अधिक बच्चों को स्वेटर तथा 90 से अधिक बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। बच्चों और बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी और उत्साह कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण रहा।

इस अवसर पर सरपंच मीता लकड़ा, संकुल प्रभारी मोहम्मद आरिफ, माध्यमिक शाला प्रभारी प्राचार्य पूजा यादव, प्राथमिक शाला प्रभारी प्राचार्य कुलवंती राजवाड़े सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य  अनिल कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्राध्यापक  राजकमल मिश्रा,  सुनील केरकेट्टा,  संदीप कुशवाहा,  विनीत कुमार गुप्ता,  किरण मिंज, अतिथि व्याख्याता ओंकार कुशवाहा, वर्षा सिंह, NSS कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार (पुरुष इकाई) एवं दीपिका स्वर्णकार (महिला इकाई) तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

इस समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुए, जिससे युवाओं में सेवा, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!