अंबिकापुर: शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में बीती शाम हुई युवती के अपहरण की घटना में सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर अपहरण में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवती को जबरन कार में बैठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र में काम करके घर लौट रही युवती को कार सवार अज्ञात युवकों ने अचानक अपहरण कर लिया था। घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस और सरगुजा पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस की तत्परता का ही परिणाम रहा कि चंद घंटों के भीतर अपहरण करने वाले चारों आरोपियों को एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के बाद गांधीनगर पुलिस चारों आरोपियों और पीड़ित युवती को लेकर अंबिकापुर पहुंची, जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि युवती की पहचान आरोपियों से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी और दोनों पक्षों के बीच शादी को लेकर बातचीत और एक तरह का अनुबंध हुआ था।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपहरण के पीछे की वास्तविक वजहों की पड़ताल की जा रही है। घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी

रामप्रसाद तंवर (32 वर्ष), निवासी भवानीपुरा, थाना भोजपुर, जिला राजगढ़ (म.प्र.)

लाल चंद्र (26 वर्ष), निवासी भौईकला, थाना वालंता, जिला झालावाड़ (म.प्र.)

कमलेश तंवर (19 वर्ष), निवासी राजगढ़, जिला राजगढ़ (म.प्र.)

भंवर लाल (22 वर्ष), निवासी विडीवैड, थाना भोजपुर, जिला राजगढ़ (म.प्र.)

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!