

सूरजपुर: आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर के निर्देशानुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 तथा नियम 2007 (यथा संशोधित नियम 2012) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला एवं उपखण्ड स्तर के वन अधिकार प्रकोष्ठ में मानव संसाधन की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक वन अधिकार अधिनियम) एवं उपखण्ड स्तर पर एमआईएस सहायक (सहायक वन अधिकार अधिनियम) के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दिनांक 18 सितम्बर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र/अपात्र की प्रारंभिक सूची प्रकाशित कर 21 नवम्बर 2025 को सायं 05ः30 बजे तक दावा-आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं।
प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण के पश्चात अंतिम पात्र/अपात्र की सूची प्रकाशित कर दी गई है। संबंधित अभ्यर्थी उक्त सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, सूरजपुर के सूचना पटल पर तथा सूरजपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surajpur.nic.in पर देख सकते हैं।






















