नई दिल्ली: भारत को जल्द ही 9 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिलने वाला है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन ट्रेनों के रूट से जुड़ी जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका स्वागत किया है। पीएम मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेनों को लेकर कहा कि नई अमृत भारत ट्रेनें देशभर में यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नौ नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से जुड़ी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और इसके व्यापक फायदे बताए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों के अनुभव और संपर्क व्यवस्था को बेहतर बनाने के अलावा, ये नई अमृत भारत ट्रेनें व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि जल्द ही नौ नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया जाएगा, जिससे देश में आधुनिक यात्री ट्रेनों का नेटवर्क और मजबूत होगा।

ये ट्रेनें असम को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जोड़ेंगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच कई नए रूट पर शुरू होने वाले हैं। इससे भारत के पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों के बीच रेल संपर्क काफी मजबूत होगा। पीएम मोदी ने एक्स पर किए गए पोस्ट के जवाब में लिखा कि नई अमृत भारत ट्रेनें यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इससे व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें कुल 9 रूटों पर चलाई जाएंगी। इनमें गुवाहाटी (कामाख्या)–रोहतक, डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर), न्यू जलपाईगुड़ी–नागरकोइल, न्यू जलपाईगुड़ी–तिरुचिरापल्ली और अलीपुरद्वार–एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा अलीपुरद्वार–मुंबई (पनवेल), कोलकाता (सांतरागाछी)–तांबरम, कोलकाता (हावड़ा)–आनंद विहार टर्मिनल और कोलकाता (सियालदह)–बनारस रूट पर भी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ने वाली हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!