CG News : दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बीती रात तेज रफ्तार का कहर एक युवक की जान ले बैठा, जबकि उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

यह दुर्घटना रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच तिवारी पेट्रोल पंप के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, सुपेला निवासी चार युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर भिलाई से अपने एक दोस्त को कचंदुर छोड़ने जा रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क के बीच लगे खंभे व डिवाइडर से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त कि उड़ गए परखच्चे

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे में भाऊ नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही जामुल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला।

तीन युवक गंभीर रूप से घायल

हादसे में घायल तीन अन्य युवकों को तुरंत सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जामुल टीआई रविंद्र सिंह ने बताया कि सभी युवक सुपेला के निवासी हैं। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और वाहन से नियंत्रण खोना माना जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। CG News के अनुसार यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की गंभीर चेतावनी देता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!